गांव से ड्यूटी पर जा रहा सीआरपीएफ जवान पहुंचा हवालात, नशे की हालत में पुलिस वाले से की थी गाली गलौच और मारपीट | CRPF jawan going on duty from village reached in custody

गांव से ड्यूटी पर जा रहा सीआरपीएफ जवान पहुंचा हवालात, नशे की हालत में पुलिस वाले से की थी गाली गलौच और मारपीट

गांव से ड्यूटी पर जा रहा सीआरपीएफ जवान पहुंचा हवालात, नशे की हालत में पुलिस वाले से की थी गाली गलौच और मारपीट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 21, 2019 2:32 pm IST

मुरैना। शराब के नशे में सीआरपीएफ के जवान ने दिमनी थाने में पदस्थ सिपाही के साथ मारपीट की। मामला अंबाह रोड पर बाईपास चौराहे का है। सिपाही नीरज गुर्जर दिमनी से मुरैना के लिए बस पर चढा जिसमें पहले से ही सीआरपीएफ जवान रामशंकर बघेल और बस में कंडक्टर से बहस चल रही थी। उसी दौरान रामशंकर के गाली गलोच करने पर सिपाही ने रोका तो वो उससे भी भिड़ गया और बाइपास के पास आकर बस रूकने पर मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें —महिला कर्मचारी ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ड्यूटी के दौरान करते हैं ऐसी हरकतें…

मामला यही तक नही रूका,थाने आने के बाद भी नशे में जवान रामशंकर उत्पात मचाता रहा। पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान रायपुर में पदस्थ है और वह अपने गांव से रायपुर के लिये जा रहा था लेकिन शराब के नशे में वह आरक्षक नीरज से मारपीट करने लगा। आरक्षक दिमनी थाने से मुरैना न्यायालय के लिये आ रहा था।

यह भी पढ़ें — ज्वेलर्स की दुकानों में आयकर टीम का छापा, लगभग 3 दर्जन अधिकारियों ने दुकानों पर किया कब्जा

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/so0bTGm2DcQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>