सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में जवानों ने एक बार फिर नक्सली मंसूबों को नाकाम किया है। जवानों को उड़ाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए धमाके से पहले ही बरामद कर लिया। जवानों ने आईईडी को ब्लास्ट कर दिया है। इस घटना को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि डीआरजी और सीआरपीएफ के बेहतर तालमेल के चलते जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया है। दोनों फोर्स के जवानों के बेहतर तालमेल से ही सुकमा इलाके में नक्सलियों के खूनी मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं और उन्हें नुकसान हो रहा है। इस घटना की पुष्टि योज्ञान सिंह और एसपी सलभ सिन्हा ने की है।
मिली जानकारी के अनुसर सुकमा जिले के फूलबगड़ी इलाके में नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए आईईडी प्लांट किया था। बताया जा रहा है कि प्लांट किया हुआ आईईडी लगभग 20 किलो का था। इस बम की चपेट में आने से वाहनों के परखच्चे उड़ सकते थे।
Read More: इंजीनियरिंग पार्क के खदान में डूबने से बच्चे की मौत, शव की खोज जारी
जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के इरादे से आईईडी प्लांट किया था। बता दें नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान जवानों ने बस्तर में 7 और शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन 5 महिला नक्सली सहित 7 लोगों को ढेर कर दिया था। इसी बात से नक्सली बौखलाए हुए हैं।
Read More: जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, सभी मौसम और सभी जगहों पर रहेगी कारगर
20 किलो का आईईडी बरामद
बताया जा रहा है कि बरामद किया गया आईईडी 20 किलो का था। यह एक शक्तिशाली आईईडी था। अबर वाहन इसकी चपेट में आते तो उसके परखच्चे उड़ जाते। फिलहाल सीआरपीएफ जवानों ने इसे नष्ट कर दिया है।
धमाके के बाद सड़क पर बना गढ्ढा
सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद आईईडी को ध्वस्त कर दिया है। इस बम को नष्ट करने के बाद रोड में गढ्ढा हो गया है।
Read More: इस लड़की से हो सकती है ‘बाहुबली’ की शादी, ‘साहो’ की रिलीज का हो रहा इंतजार