बीजापुर: प्रदेश के वनांचल क्षेत्र बस्तर से एक बार फिर सुरक्षा में तैनात जवान द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के 170 बटालियन के एक जवान ने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि इस घटना की अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। वहीं, सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी क्यों की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब नक्सल सुरक्षा में तैनात किसी जवान ने खुदकुशी की है। पहले भी कई सुरक्षा जवानों की खुदकुशी की खबरें सामने आती रही है। ऐसा माना जाता है कि यहां तैनात जवानों को छुट्टी कम ही दी जाती है, जिसके चलते वे घर वालों से दूर हो जाते हैं। नक्सलियों के चलते यहां मोबाइल नेटवर्क का भी आभाव है। परिवार वालों से दूरी से जवानों डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और खुदकुशी कर लेते हैं। हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।