बीजापुर: जिले के गांगालूर थाना क्षेत्र से सीआरपीफ जवानों द्वारा बच्चों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड बनवाने जा रहे 5 बच्चों से सीआरपीएफ जवानों ने मारपीट की है। ये सभी बच्चे विस्थापित बालक आश्रम के बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर पीड़त छात्रों ने हॉस्टल अधिक्षक के साथ जिला कलेक्टर से शिकायत की है। मामले की जानकारी होने के बाद जिला कलेक्टर केडी कुंजाम ने कमांडेंट से पूछताछ कर दोषियों पर कार्रवाई का अश्वासन दिया है।
हालांकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि जवानों ने बच्चों के साथ मारपीट क्यों की है। जिला कलेक्टर ने फिलहाल मामले में सीआरपीएफ के कमांडेंट से पूछताछ करने की बात कही है।
यह पहली बार नहीं है जब बस्तर में तैनात सेक्यूरिटी जवानों पर कोई आरोप लगे हैं। पहले भी यहां तैनात जवानों पर आदिवासीयों के साथ मारपीट और आदिवासी महिलाओं के साथ रेप करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि इन आरोंपों पर अभी तक कोई मजबूत साक्ष्य सामने नहीं आए हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aSL2OIk5aOs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>