सुकमा। बीते शनिवार की रात सुकमा ज़िले के ताड़मेटला इलाके में नक्सली हमला हुआ था, इसके बाद सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी आज कोबरा बटालियन के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाने बुरकापाल कैंप पहुंचे ।
ये भी पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा ने दी सुकमा जिले को करोड़ों की सौगात, ग्रामवासियो…
सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने नक्सली हमले में माओवादियों से लोहा लेने वाली कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों से मुलाक़ात कर उनका हौसला बढ़ाया । सीआरपीएफ डीजी ने जवानों के साथ भोजन भी किया और नक्सल ऑपरेशन पर जवानों से चर्चा की।
ये भी पढ़ें- कलेक्टर ने किया हाइड्रोपॉवर आधारित सिंचाई परियोजना स्थल का निरीक्षण…
एपी माहेश्वरी ने सीआरपीएफ के अधिकारियों की बहादुरी की जमकर प्रशंसा की, माहेश्वरी ने नक्सलियों के ख़िलाफ़ जल्द ही बड़े स्तर पर सटीक रणनीति के साथ ऑपरेशन करने का भी आश्वासन दिया है । सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी के प्रवास के दौरान ज़िला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं कोबरा के भी अधिकारी भी बुरकापाल कैंप पर मौजूद रहे।