CRPF मना रहा 82वां स्थापना दिवस, बूढ़ातालाब मैदान में भव्य कार्यक्रम, कई अफसरों ने की शिरकत | CRPF celebrating 82nd Foundation Day, grand event at Budhatalab Maidan, many officers attended

CRPF मना रहा 82वां स्थापना दिवस, बूढ़ातालाब मैदान में भव्य कार्यक्रम, कई अफसरों ने की शिरकत

CRPF मना रहा 82वां स्थापना दिवस, बूढ़ातालाब मैदान में भव्य कार्यक्रम, कई अफसरों ने की शिरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: March 6, 2021 4:57 am IST

रायपुर। देश की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ आज अपना 82वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस में राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब मैदान पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके जरिए आम लोगों से जुड़ने का प्रयास किया गया।

Read More News:  2021: जमकर बोला सचिन-सहवाग का बल्ला, बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हराया

इस कार्यक्रम में उन तमाम हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया जिसका इस्तेमाल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ करती है। इसके अलावा सीआरपीएफ की बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सीआरपीएफ जवानों का सामूहिक व्यायाम भी लोगों को खूब आकर्षित किया।

Read More News: भारी पड़ रही नीलामी! क्या धान की नीलामी सरकार को भारी पड़ रही?

इसके अलावा सेल्फी जोन भी तैयार किया गया था, जहां आम लोग सेना के गेटअप में फोटो खिंचवाते रहे। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी शिव कुमार, अनिल दोण्डियाल समेत तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कावा की छत्तीसगढ़ सेक्टर के अध्यक्ष विनिला प्रकाश रही।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 274 नए संक्रमितों की पुष्टि, 3 कोरोना मरीजों की मौत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JXe0yarQ96s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers