वैक्सीनेशन सेंटर्स में उमड़ी लोगों को भीड़, केंद्रों में क्षमता से ज्यादा पहुंचे लोगों को किया जा रहा वापस | Crowds of people gathered in the vaccination centers

वैक्सीनेशन सेंटर्स में उमड़ी लोगों को भीड़, केंद्रों में क्षमता से ज्यादा पहुंचे लोगों को किया जा रहा वापस

वैक्सीनेशन सेंटर्स में उमड़ी लोगों को भीड़, केंद्रों में क्षमता से ज्यादा पहुंचे लोगों को किया जा रहा वापस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: May 9, 2021 3:01 am IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। रायपुर के टीका केंद्रों में सुबह से भारी भीड़ उमड़ने लगी है। चंगोराभाठा में ढाई सौ से ज्यादा लोग टीका लगवाने पहुंचे हैं।

पढ़ें- एंबुलेंस के लिए किराया सूची जारी, तय शुल्क से अधिक …

केंद्र में केवल 130 टीके ही पहुंचे हैं। अतिरिक्त आए लोगों को वापस भेजा जा रहा है। 

पढ़ें- पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले सुर.. अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला बताया

सुबह साढ़े 6 बजे से केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ने लग गई। अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से केंद्र का दरवाजा बंद करना पड़ा। 

पढ़ें- वर्चुअल के बजाए एक्चुअल बैठक सार्थक होगी, सीएम बघेल…

आपको बता दें 18+ वालों का फिर से वैक्सीनेश शुरू हो गया है। लोग भी वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक हो गए हैं। इसका अंदाजा केंद्रों में उमड़ती भारी भीड़ से लगाया जा सकता है।