अमित शाह को बॉलीवुड एक्टर की नसीहत, कहा- आप गौमूत्र पीजिए, गोबर लपेटिए और भाभी जी के पापड़ खाइए | Crime Patrol host Sushant Singh to Amit Shah, said- Drink Gomutra, wrap cow dung and eat Bhabhi ji ka papad.

अमित शाह को बॉलीवुड एक्टर की नसीहत, कहा- आप गौमूत्र पीजिए, गोबर लपेटिए और भाभी जी के पापड़ खाइए

अमित शाह को बॉलीवुड एक्टर की नसीहत, कहा- आप गौमूत्र पीजिए, गोबर लपेटिए और भाभी जी के पापड़ खाइए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: August 3, 2020 1:08 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रविवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गृह मंत्री शाह के कोरोना संक्रमित होने के बाद एक ओर जहां सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, तो दूसरी ओर लोग उन्हें कई तरह की नसीहत दे रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर और क्राइम पेट्रोल के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने अमित शाह को नसीहत दी है।

Read More: सवारी से भरी वैन नदी में बही, एक ने कूदकर बचाई जान, तीन युवक लापता

सुशांत सिंह ने अमित शाह को नसीहत देते हुए कहा है कि आप गौमूत्र पीजिए और गोबर लपेटिए। काढ़ा, कोरोनिल और भाभी जी के पापड़ खाइए। हर राज्य में बनने वाले AIIMS के सामने सवा लाख की क़तार में खड़े हो जाइए। साहब Medanta जाएंगे, और आप आत्मनिर्भर बन जाएंगे।

Read More: उमा भारती ने कहा- ‘राम’ बीजेपी की बपौती नहीं, राम पर कुछ भी बोलने से पहले राहुल गांधी को लेनी चाहिए सलाह

बता दें कि 55 वर्षीय अमित शाह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुड़गांव स्थित मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रविवार को एक ट्वीट में, गृह मंत्री शाह ने कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की सलाह परअस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Read More; Viral Video: ‘दिल से बुरा लगता है’ जब स्कूल-कॉलेज में लड़कियां जबर्दस्ती राखी बांध देतीं हैं, सोशल मीडिया पर लड़के ने बयां किया दर्द

 
Flowers