क्रिकेटर रवींद्र जडेजा​ इन दिनों पूरा कर रहे हैं अपना पसंदीदा ये शौक...देखिए वीडियो | Cricketer Ravindra Jadeja is fulfilling his favorite hobby these days ... Watch video

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा​ इन दिनों पूरा कर रहे हैं अपना पसंदीदा ये शौक…देखिए वीडियो

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा​ इन दिनों पूरा कर रहे हैं अपना पसंदीदा ये शौक...देखिए वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 9:58 am IST

नईदिल्ली। इंडिया टीम के खिलाड़ी इन दिनों अपने-अपने घरों में हैं, पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, दूसरी तरफ आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं,विश्व की सबसे लुभावनी टी-20 लीग का आयोजन रद्द हो सकता है। इस बीच भारतीय टीम के धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने पसंदीदा शौक को पूरा करने में लगे हैं।

ये भी पढ़ें:1 लाख की मदद की खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने किया धोनी को ट्रोल, पत्नी साक्षी…

रवींद्र जडेजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, 43 सेकेंड के इस वीडयो में वह घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है- मेरे हर समय का पसंदीदा… उनका यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियन बॉक्सर का विवादित वीडियो, लॉकडाउन में पत्नी या गर्लफ्…

माना जा रहा है कि जडेजा जामनगर के पास अपने फार्म हाउस में घुड़सवारी कर रहे हैं, जडेजा अक्सर यहां आते हैं और अपने इस शौक को पूरा करते हैं, बताया जाता है कि उनके फार्म हाउस में कई घोड़े हैं, उनके घोड़ों के अलग-अलग नाम हैं, जिनमें गंगा, केशर और धनराज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Coronavirus: लॉकडाउन में भी ड्यूटी कर रहा है ये क्रिकेटर, ICC ने ट्…

क्रिकेट से आराम मिलने पर जडेजा अपने इस आलीशान फार्म हाउस में पहुंच जाते हैं, उन्हें घोड़े पालने का शौक है, उनके इस फार्म हाउस में स्विमिंग पूल भी है, इस फार्म हाउस गेट की दीवार पर RJ (Ravindrasinh jadeja) लिखा है।

 
Flowers