रिहायशी इलाके में चबूतरा बनाकर किया जा रहा शवों का दाह संस्कार, श्मशान घाट पर लगी है लंबी वेंटिंग | Cremation of dead bodies being done in residential areas by making a platform Long venting on the crematorium

रिहायशी इलाके में चबूतरा बनाकर किया जा रहा शवों का दाह संस्कार, श्मशान घाट पर लगी है लंबी वेंटिंग

रिहायशी इलाके में चबूतरा बनाकर किया जा रहा शवों का दाह संस्कार, श्मशान घाट पर लगी है लंबी वेंटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: April 16, 2021 9:58 am IST

भोपाल। कोरोना से लगातार मौतों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। हालात इस कदर खराब हैं कि श्मशान घाट पर मुर्दों को जलाने की जगह नहीं मिल रही है।

Read More News: कोरोना का कहर, दो IAS अफसरों की मौत, बिहार विधानमंडल के 29 कर्मचारी संक्रमित

वहीं कोरोनकाल में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लगी लंबी वेटिंग को देखते हुए रिहायशी इलाके में अघोषित श्मशान घाट बना लिया गया है।

Read More News: लड़के को जबरन थूक चटवाया, वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

नीलबड़ के हरिनगर में श्मशान घाटों में जगह कम होने अघोषित शमशान घाट बनाया गया है। यहां चबूतरा बनाकर शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। अघोषित श्मशान घाट के मामले को लेकर रहवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की है।
पढ़ें- रायपुर पहुंची कोवैक्सीन की 2 लाख डोज़, सीएम बघेल ने केंद्र से मांगा…

इससे पहले खबर आई है  कि भोपाल के भदभदा श्मशान घाट में लाशों के बाद अब चिताओं की राखों का ढेर लग गया है। पिछले 10 दिनों में हुए अंतिम संस्कार से 2 डंपर राख एकत्र हो गई है। आम दिनों में 6 माह में इतनी राख इकट्ठा होती है। 

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण में बड़ी लापरवाही, आयु सीमा 45 से घटाकर 35 किए जाने के मामले में CMHO ने जारी किया…

श्मशान घाट में रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी होने लगी है।

इसी कमी को देखते हुए आज बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने खुद साथ में चलकर भदभदा श्मशान घाट को 5 ट्रक लकड़ी उपलब्ध कराया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस गांव में फूटा कोरोना बम, एक साथ 135 लोगों की रिपोर्…

ताकि शवों के अंतिम संस्कार में कोई परेशानी न आए । 

 

 
Flowers