राजधानी में फीका रहेगा नए साल का जश्न, 31 दिसंबर और एक जनवरी को रहेगा नाइट कर्फ्यू | delhi new year eve rules covid-19: Night curfew imposed in Delhi on December 31, January 1

राजधानी में फीका रहेगा नए साल का जश्न, 31 दिसंबर और एक जनवरी को रहेगा नाइट कर्फ्यू

राजधानी में फीका रहेगा नए साल का जश्न, 31 दिसंबर और एक जनवरी को रहेगा नाइट कर्फ्यू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: December 31, 2020 6:50 am IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है, ताकि नववर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद विद्या मितानों ने खत्म किया हड़ताल, पिछले 65 दिनों से लगातार जारी था प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी।

मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान लोगों और सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।

Read More News:  उत्तर भारत में शीत लहर के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड, कई क्षेत्रों में छाया घना कोहरा

आदेश में कहा गया है, ‘‘दिल्ली में हालात की विस्तृत समीक्षा की गई है। कोविड-19 के सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए नए प्रकार (स्ट्रेन) के कारण पैदा हुए खतरे एवं दिल्ली में कोविड-19 वैश्विक महामारी के स्थानीय मामलों को देखते हुए, इस बात की आशंका है कि नव वर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र होने के कारण संक्रमण के और तेजी से फैलने का खतरा है और इससे दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में अब तक की गई सराहनीय प्रगति को झटका लग सकता है।’’

गृह मंत्रालय ने 28 दिसंबर को जारी किए परामर्श में कहा था कि राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए रात में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा सकते हैं।

दिल्ली में सभी जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त रात्रिकालीन कर्फ्यू संबंधी प्रतिबंधों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

Read More News:अकालग्रस्त होगी धरती, भूकंप से मचेगी तबाही, धरती से टकराएगा धूमकेतु, जानिए 2021 को लेकर क्या कहती है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए ब्रिटेन से लौटे लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों समेत कुल 33 लोगों को राष्ट्रीय राजधानी स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनमें से अब तक सात लोगों के जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट में उनके संक्रमण के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 6.24 लाख के पार चले गए थे। वहीं 21 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,523 हो गई थी।

Read More: CG Ki Baat: प्रियदर्शनी घोटाला…बाहर आया ’जिन्न’! प्रियदर्शिनी बैंक में घोटाले के लिए जिम्मेदार कौन है?

 
Flowers