रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। सरकार ने हालात को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन कर दिया है। लॉक डाउन के स्थिति में दुग्ध उत्पादक किसानों के संकट पैदा हो गया है। लॉक डाउन के दौरान देूध की खपत कम हो गई। इन परिस्थितियों में किसान दूध को नदियों और नालों में बहाने के लिए मजबूर हैं। देखिए किसानों की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा…
गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान पूरे देश में होटल एवं अन्य दुकानें बंद हैं। ऐसे हालात में दूध की खपत कम हो गई है। वहीं, कोविड 19 के दहशत में कई घरों में भी दूध बंद करवा दिया गया है। ऐसे में दूध उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है।