भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 63 लाख के पार, अब तक 98,678 मरीजों की हुई मौत | Kovid-19 cases in India cross 63 lakh

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 63 लाख के पार, अब तक 98,678 मरीजों की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 63 लाख के पार, अब तक 98,678 मरीजों की हुई मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 5:38 am IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारत में कोविड-19 के 86,821 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई, जबकि 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है।

पढ़ें- सेक्स रैकेट का खुलासा, संदिग्ध अवस्था में एक मकान के अंदर मिले दो महिला, दो पुरुष

आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,584 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 98,678 हो गई है।

आँकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,40,705 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 14.90 प्रतिशत है।

कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत तक रह गई है।

पढ़ें- क्वींस क्लब फायरिंग केस में 5 और आरोपियों का खुलासा, तलाश में जुटी ..

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चले गए थे। संक्रमितों की संख्या 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गयी, जबकि 28 सितंबर को कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए।

आईसीएमआर के अनुसार अब तक देशभर में कुल 7,56,19,781 कोविड-19 नमूनों की जांच हो चुकी है। इनमें से सिर्फ 14,23,052 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

पढ़ें- कोविड 19 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेष सुविधा प्रारंभ, मेकाहारा…

 
Flowers