भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां दोस्त की पत्नी के साथ घूम रहे युवक और युवती का दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। घटना भोपाल के ऑरा मॉल के सामने की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले अपहरणकर्ता उन्हें पूरे शहर में घूमाते रहे फिर जेवरात लेकर उन्हे छोड़ दिया और फरार हो गए। फिलहाल शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की जांच कर रही है।
Read More: गोपाल भार्गव के बयान पर नरेंद्र सलूजा का पलटवार, कहा- भाजपा से दूर हुए तो चूहे हो गए नेता
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक युवक अपने दोस्त की पत्नी के साथ ऑरा मॉल की ओर घूमने निकला था। इसी दौरान 4 लोगों ने युवक और युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने दोनों को पूरे शहर में घूमाते रहे और 28 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल की लूट लिए। इस दौरान आरोपियों ने दोनों से 2 लाख रुपए की भी मांग की थी, लेकिन युवक-युवतियों ने उन्हें पैसे देने में असमर्थता जताई। इसके बाद आरोपियों ने दोनेां को छोड़कर उन्हें रोड पर ही छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने 24 घंटे बाद दर्ज किया एफआईआर
बताया गया कि आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद शिकायत दर्ज करवाने शाहपुरा थाना पहुंचे, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अंतत: 24 घंटे बाद पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज रकने की जहमत उठाई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/F9rZ2Ju9GQw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>