दो साल के बच्चे को रेत में दबाया, फिर कपल ने समुद्र में बनाए संबंध, अरेस्ट | Couple buried 2 year old kid and did sex in beach , police arrested

दो साल के बच्चे को रेत में दबाया, फिर कपल ने समुद्र में बनाए संबंध, अरेस्ट

दो साल के बच्चे को रेत में दबाया, फिर कपल ने समुद्र में बनाए संबंध, अरेस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: February 8, 2020 7:27 am IST

पुलिस ने एक ऐसे कपल को अरेस्ट किया है जिन पर आरोप है कि समुद्र में रोमांस करने के लिए कपल ने अपने 2 साल के बच्चे को गले तक रेत में दबा दिया. ये मामला अर्जेनटीना के ब्यूनस आयर्स के एक बीच का है.

ये भी पढ़ें:आदिवासियों को हिंदू बताने का मामला, सीएम कमलनाथ बोले- RSS का एक और विभाजनकारी मंसूबा सामने आया है..

पुलिस का कहना है कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. बीच पर उस वक्त काफी अधिक गर्मी थी और बच्चे को कथित तौर से गर्दन तक रेत में दबा दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: क‍िन्नर ने कुत‍िया को बच्चे की तरह पाला, प‍ि‍ल्ला ह…

सूचना मिलने के करीब 45 मिनट बाद पुलिस अधिकारी बीच पर पहुंचे और बच्चे को रेस्क्यू किया. पुलिस ने कहा है कि बच्चा धूप से जल गया था और भूखा था.

पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला के बैग से नशीली दवाएं बरामद की गईं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और पुरुष की उम्र 29 साल है.

Read More News: Delhi Election 2020: कांग्रेस की अलका लाम्बा ने ‘आप’ कार्यकर्ता को मारा थप्पड…

पीड़ित बच्चे के पिता जहां अर्जेनटीना के ही रहने वाले हैं, उनकी पार्टनर प्राग की हैं. दोनों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उनके साथ एक और पुरुष भी था, लेकिन वह पुलिस के आने से पहले भाग खड़ा हुआ. 

Read More News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 11 फरवरी से अमेरिका दौरा, कई कार्यक्रमों …

 
Flowers