मिया-बीवी तो थे राजी, लेकिन युवती के परिजनों ने मार दी भांजी! फिर कोर्ट परिसर में ही हो गया हंगामा | Couple and Girl Family Member Ruckus in Court

मिया-बीवी तो थे राजी, लेकिन युवती के परिजनों ने मार दी भांजी! फिर कोर्ट परिसर में ही हो गया हंगामा

मिया-बीवी तो थे राजी, लेकिन युवती के परिजनों ने मार दी भांजी! फिर कोर्ट परिसर में ही हो गया हंगामा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: February 20, 2021 2:37 pm IST

पिपरिया: कोर्ट परिसर में एक प्रेमी जोड़े और लड़की के परिवार के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। परिवार जहां लड़की को अपने साथ ले जाना चाहता था, वहीं लड़की खुद को बालिग और शादीशुदा बताते हुए लड़के के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। काफी देर तक खींचतान चलती रही।

Read More: भतीजे से ही इश्क लड़ा बैठी चाची, चुनरी से गला घोटकर उतार दिया पति को मौत के घाट

पिपरिया के कोर्ट परिसर में अचानक हंगामा खड़ा हो गया। दो महिलाएं और एक युवक आपस में उलझे हुए थे। युवती को एक तरफ से एक महिला और दूसरी तरफ से एक युवक अपनी ओर खींच रहा था। इसी बीच लोगों का जमावड़ा लग गया।

Read More: हटाए गए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता जितेंद्र दुबे, इंदौर प्रोजेक्ट में देरी के चलते लिया एक्शन

बाद में पता चला कि युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया है, लेकिन युवती की मां इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं है। लड़की की मां उसको अपने साथ ले जाने की कोशिश करती रही। लेकिन वो अपने पति के साथ रहने की बात करती रही। मां का आरोप था कि लड़की अभी नाबालिग है और इसका मामला कोर्ट में चल रहा है।

Read More: भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और ठगी का कोई स्थान नहीं: घनश्याम राजू तिवारी, प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस

लेकिन प्रेमी जोड़े ने खुद को बालिग बताया। इस बीच युवती ने किसी कर मदद भी मांगी। जबकि मां उसे अपने साथ ले जाने पर अड़ी हुई थी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पिपरिया के कोर्ट परिसर में प्रेमी जोड़े और परिजनों के बीच की इस खींचतान का वीडियो वायरल हो गया है।

Read More: मां और बच्चों ने 4 दिन तक पिया अपना पेशाब, वाट्सअप से मिला था कोरोना से बचने का ज्ञान, वैक्सीन पर नहीं था भरोसा