कोरोना के दहशत से औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, 38,869 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, यस बैंक के बढ़े शेयर | Coronavirus: The stock market fell inverted, Sensex closed at 38,869 level

कोरोना के दहशत से औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, 38,869 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, यस बैंक के बढ़े शेयर

कोरोना के दहशत से औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, 38,869 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, यस बैंक के बढ़े शेयर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 11:38 am IST

मुंबई। कोरोना के दशहत से शेयर बाजार में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है। आज सप्ताह के तीसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में ऐहितहासिक गिरावट हुई है। इस बीच यस बैंक के शेयर जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। आज हुई शेयर बाजार में बढ़ोतरी के चलते यस बैंक के शेयर महज सात दिनों में 148 फीसदी बढ़े है।

Read More News: मध्यप्रदेश के सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल ​तक टली,…

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी की गिरावट के बाद 38,869.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 425.55 अंक यानी 4.75 फीसदी की गिरावट के बाद 8,541.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Read More News: राहुल द्रविड़ के इन सात उपायों को अपनाकर आप बच सकते हैं कोरोना वायर…

इससे पहले सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 810.98 अंक यानी 2.58 फीसदी की गिरावट के बाद 30,579.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 230.70 अंक यानी 2.51 फीसदी की गिरावट के बाद 8,966.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More News: थाने में मच गया हड़कंप, जब सब इस्पेक्टर ने खुद की कनपटी पर मार ली ग…

इन हालातों के बीच यस बैंक के शेयर बढ़ने से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को 2.15 अंक यानी 3.67 फीसदी बढ़कर 60.80 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 64.50 के स्तर पर खुला था। बता दें कि इस बढ़ोतरी के साथ यस बैंक के शेयर में अब तक 148 फीसदी बढ़े हैं।

Read More News: बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई, वकील ने कहा ‘बागी विधायक भोपाल आ…