हाईकोर्ट में हुई कोरोना की एंट्री, जज के रीडर हुए कोरोना संक्रमित, 24 जुलाई तक हाईकोर्ट को किया गया सील | Corona's entry in High Court, Corona infected by judge of the judge, sealed to High Court till July 24

हाईकोर्ट में हुई कोरोना की एंट्री, जज के रीडर हुए कोरोना संक्रमित, 24 जुलाई तक हाईकोर्ट को किया गया सील

हाईकोर्ट में हुई कोरोना की एंट्री, जज के रीडर हुए कोरोना संक्रमित, 24 जुलाई तक हाईकोर्ट को किया गया सील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 16, 2020/11:04 am IST

इंदौर। प्रदेश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, इंदौर शहर प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है यहां अकेले साढ़े 5 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसी कड़ी में अब कोरोना की एंट्री हाईकोर्ट में भी हो गई है।

ये भी पढ़ें: पीएचई विभाग का ‘गदर’, खराबी की शिकायत पर अफसर का जवाब.. हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में ग…

जानकारी के अनुसार इंदौर हाईकोर्ट में जज के रीडर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद अब इंदौर हाईकोर्ट को 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है, इस अवधि में यहां सैनेटाइजेशन का काम किया जाएगा। इस अवधि में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सुनवाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के इस पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष…

बता दें कि इंदौर में अब तक 5498 मरीज सामने आ चुके हैं​ जिनमें से 4078 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 278 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिले में 1140 मरीजों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: मंत्रालय में 20वां कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, अब तक 2 की हो चुक…