कोरोना संकट के बीच होंगे क्रिकेट मैच, ईसीबी ने अभ्यास के लिए जारी की गाईडलाइन, हर बॉलर का होगा अपना गेंद | Corona will be a cricket match in the midst of crisis, ECB releases guide for practice, every bowler will have his own ball

कोरोना संकट के बीच होंगे क्रिकेट मैच, ईसीबी ने अभ्यास के लिए जारी की गाईडलाइन, हर बॉलर का होगा अपना गेंद

कोरोना संकट के बीच होंगे क्रिकेट मैच, ईसीबी ने अभ्यास के लिए जारी की गाईडलाइन, हर बॉलर का होगा अपना गेंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 15, 2020/1:36 pm IST

नईदिल्ली। इंग्लैंड के क्रिकेटर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व निर्धारित टेस्ट सीरीज से पहले जब अगले हफ्ते अभ्यास करेंगे तो उनमें से प्रत्येक को गेंदों का एक बॉक्स सौंपा जाएगा, जिन पर वे लार नहीं लगा सकते हैं। इधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उतारने से पहले ‘रोडमैप’ लगभग तैयार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गांव में कर रहे ‘स्पेशल ट्रेनिंग’, रोजाना…

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण अपनी सभी गतिविधियां जुलाई तक निलंबित कर रखी हैं, उन्होंने कहा कि इन गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए 30 क्रिकेटरों को तैयार रखा जाएगा। यह अभ्यास सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा।’

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने तेलगु गाने पर पत्नी-बेटी के स…

खिलाड़ी सामाजिक दूरी का नियम सुनिश्चित करने के लिए 11 काउंटी मैदानों पर अलग-अलग समय में अभ्यास करेंगे और इस दौरान एक व्यक्ति एक गेंद की नीति भी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमें जितना संभव हो सके जोखिम को कम करना होगा। एक स्थल पर खिलाड़ी अलग-अलग अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन उनका कोच एक ही होगा।’

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं चलेगी प्रत्येक फार्मेट के लिए अलग कैप्टन वाली न…

जाइल्स ने कहा, ‘लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए वे कोई भी चीज एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए करीब नहीं आएंगे, इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।’ खिलाड़ी केवल अपने निजी बॉक्स की गेंदों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं और जब गेंद का उपयोग नहीं हो रहा हो तब उन्हें वह अपने किट बैग में रखनी होगी।

ये भी पढ़ें: IPL में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाला यह बल्लेबाज कर रहा कोरोना पीड़ि…

गेंदबाज बुधवार से अभ्यास शुरू करेंगे, जबकि बल्लेबाजों के लिए नेट अभ्यास इसके दो सप्ताह बाद शुरू होगा, समाचार पत्र ने कहा, ‘खिलाड़ियों से कार से यात्रा करने, चिह्नित की गई पानी की बोतल साथ में रखने, नियमित रूप से हाथ धोने, अभ्यास के तुरंत बाद घर लौटने और घर जाकर नहाने के लिए कहा गया है।’

ये भी पढ़ें: युवराज को पूरा यकीन, 12 गेंद पर फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ेगा टीम इंडिय…

उन्हें अभ्यास से पहले अपने तापमान की भी जांच करवानी होगी, कोच के साथ उन्हें दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी और केवल फिजियो ही पीपीई किट पहनकर रखेगा। बल्लेबाज जब नेट पर अभ्यास कर रहा होगा तो उसे स्वयं गेंद नहीं उठानी होगी। उसे जूते से या बल्ले से मारकर उसे कोच तक पहुंचाना होगा।