खेल। कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक टल गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों और रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी चर्चा है कि आयोजकों ने बोर्ड से इस बार के आईपीएल को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। खेल मंत्रालय ने भी आईपीएल मैच को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस के कारण इसे फिलहाल नहीं कराने का फैसला लिया गया है। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
Read More News: आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा, मैच होंगे या नहीं बना सस्पेंस
बताते चले कि जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ‘आईपीएल’ टी-20 के 13वें सीजन लीग मैच को रद्द करने की भी मांग उठी है। आईपीएल को रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया है। जिस पर मद्रास हाईकोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी।
Sources: Indian Premier League (IPL)-2020 postponed till April 15. #Coronavirus pic.twitter.com/r8C2TwUnMY
— ANI (@ANI) March 13, 2020
Read More News: India vs South Africa : वने डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन ..
महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री ने भी आईपीएल नहीं कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने अपनी अपील में टी-20 लीग के मैचों को दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में करवाने का सुझाव भी दिया है। हालांकि मैच के रद्द कराने के अटकलों के बीच आज बीसीसीआई के अधिकारियों ने टूर्नामेंट के तारीखों में बदलाव करने का ऐलान किया।
All the Sports Federations of India must follow the advisories issued by Sports and Health Ministry. Hon’ble PM @narendramodi ji has advised: ‘Say No to Panic, Say Yes to Precautions. We can break the chain of spread and ensure safety of all by avoiding large gatherings’. https://t.co/yS837pfnwF
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 13, 2020
Read More News: कोरोना वायरस का असर, आईपीएल टी-20 को रद्द करने की मांग, मामला पहुंच…
गुरुवार को खेल मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी करते हुए सभी खेल संघों से भारत में होने वाले विभिन्न टूर्नामेंटों को स्थगित/रद्द करने या फिर बिना दर्शकों के मैच करवाने के लिए कहा है। इससे पहले भारत सरकार द्वारा नए वीजा नियम के तहत विदेशी यात्रियों के भारत आने पर रोक लगा दिया गया था।
Read More News:कोरोना वायरस का असर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खाली स्टेडियम मे…
Follow us on your favorite platform: