चिकन में भी कोरोना वायरस! चीन ने किया दावा | Corona virus in chicken too! China claimed

चिकन में भी कोरोना वायरस! चीन ने किया दावा

चिकन में भी कोरोना वायरस! चीन ने किया दावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: August 14, 2020 12:53 am IST

नई दिल्ली। चीन ने चौकाने वाला दावा किया है। चीन के मुताबिक ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन के पंखों में कोरोना वायरस पाया गया है। दरअसल चीन के शहर शेनझेन के लोकल डिजीज कंट्रोल ने ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन का सैंपल लिया था।

इसके बाद चीनी अधिकारियों ने गुरुवार को संक्रमित चिकन के संपर्क में आए कुछ लोगों और दूसरे प्रोडक्ट की भी जांच कराई। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चीन के शहर शेनझेन सीडीसी ने दूसरे देशों के फूड प्रोडक्‍ट्स खाने में सावधानी बरतने को कहा है।

नियमित जांच के बाद सैंपल रिपोर्ट आई तो पता चला कि फ्रोजन चिकन के विंग में कोरोना वायरस पाया गया। चिकन फ्रोजन से पहले जून में चीन की राजधानी बीजिंग के शिनफैडी सीफूड मार्केट में संक्रमण के मामले सामने आए थे। उस दौरान वायरस के लक्षण इक्वाडोर से आयात होने वाले झींगे में पाए गए थे। इसके बाद से ही सरकार सभी फूड प्रोडक्ट्स का सैंपल लेकर उसका कोरोना टेस्ट करवा रही है। 

 
Flowers