त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी, ठंड में और प्रदूषण से और अधिक फैल सकता है कोरोना वायरस: डाॅ पांडा | Corona virus can spread more due to cold and pollution: Dr Panda

त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी, ठंड में और प्रदूषण से और अधिक फैल सकता है कोरोना वायरस: डाॅ पांडा

त्योहार में लापरवाही पड़ेगी भारी, ठंड में और प्रदूषण से और अधिक फैल सकता है कोरोना वायरस: डाॅ पांडा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 12, 2020/5:29 pm IST

रायपुर: मेकाहारा रायपुर के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डाॅ आर के पांडा ने लोगों को सचेत किया है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। बल्कि ठंड बढ़ने से और प्रदूषण बढ़ने से यह और फैल सकता है जैसा यूरोप और अन्य देशों की रिसर्च में जानकारी सामने आई है।

Read More: राजधानी में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, बिना डिग्री इलाज करने वाले 42 लोगों की दुकानें सील

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसके मामले कुछ कम हुए हैें लेकिन दशहरा ,दीपावली त्योहार मनाने के दौरान यदि लापरवाही बरती गई तो संक्रमण बढ़ जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी,बुखार के लक्षण दिखने पर घर पर ही स्वयं दवाई न लेकर तुरतं डाक्टर को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह से कोरोना की जांच करानी चाहिए। जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा,स्वस्थ होने की संभावना उतनी ही तेजी से बढ़ती है। मास्क से मुंह और नाक अच्छी तरह ढंके, भीड़ में जाने से बचें और हाथों की नियमित साबुन से सफाई करें। उससे पहले चंेहरे,आंखों को न छुएं। ये आदतें कोरोना काल ही नही बाद में भी असरकारक साबित होंगी।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2875 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 की मौत