कोरोना वायरस : चीन से लौटे सभी यात्रियों का होगा टेस्ट, आपात बैठक लेकर कलेक्टर ने जारी किया ​हेल्पलाइन नंबर...देखिए | Corona virus: All passengers returning from China will be tested,

कोरोना वायरस : चीन से लौटे सभी यात्रियों का होगा टेस्ट, आपात बैठक लेकर कलेक्टर ने जारी किया ​हेल्पलाइन नंबर…देखिए

कोरोना वायरस : चीन से लौटे सभी यात्रियों का होगा टेस्ट, आपात बैठक लेकर कलेक्टर ने जारी किया ​हेल्पलाइन नंबर...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: February 4, 2020 2:21 pm IST

खरगोन। कलेक्टर ने 15 जनवरी के बाद चीन से लौटे सभी यात्रियों का टेस्ट करने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि आज कोरोना वायरस को कलेक्टर ने आपात बैठक ली है।

ये भी पढ़ें: पति- सास के एक कमरे में सोने से परेशान पत्नी ने की महिला आयोग में शिकायत, कहां- सुबह आते हैं मेरे पास

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आयशोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जानकारी देने के लिए कलेक्टर ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किय है। नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए 7803828449 हेल्पलाइन नम्बर में संदेश दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भाजपा के दिग्गज नेता नंदकुमार साय की बहु की पंचायत …

बता दें कि खरगोन से दो छात्र चीन से वापस आ गए हैं। उन्होने सोशल मीडिया पर भारतीय पीएम से मदद की गुहार लगाई थी जिन्हे एयर लिफ्ट कर भारत वापस लाया गया है। इनके अलावा भी चीन गए लोगों की मदद राज्य और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है, कोरोना वायरस के खौफ से चीन से लगातार भारतीय छात्र वापस आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्य आयकर आयुक्त एके चौहान बोले- टैक्स चोरी में हु…

 
Flowers