नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुजरात में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिकय़। 92 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 45 तो सिर्फ अहमदाबाद के ही हैं।
पढ़ें- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा ऐलान, रिवर्स रेपो रेट में .25% कटौती, बैंकों…
अहमदाबाद में ही अबतक 590 मामले सामने आए हैं, जो कि पूरे राज्य के आधे से अधिक हैं। राज्य में अबतक इस वायरस की वजह से 30 से अधिक मौतें हुई हैं।
गुजरात में 92 और #COVID19 के मामले सामने आए हैं। अब राज्य में #coronavirus मामलों की कुल संख्या 1021 हैं, जिनमें 74 डिस्चार्ज और 38 मौतें शामिल है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
शुक्रवार को गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1000 के पार चली गई। राज्य में 92 नए केस सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल केस 1032 हो गए हैं।
पढ़ें- RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE
राज्य में आज 38 नए #COVID19 मामले दर्ज़ किए गए हैं- (जयपुर-5,
जोधपुर -18, झुंझुनू -1, नागौर -2, अजमेर -1, टोंक -6, झालावाड़ -1, कोटा -4)। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1169 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
वहीं राजस्थान में भी शुक्रवार को कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले जोधपुर में 18 नए मामले आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 5, झुंझुनु में एक, नागौर में 2, अजमेर में एक, टोंक में 6, झलवाड़ में एक, कोटा में 4 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1169 हो गई है।
पढ़ें- जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना के एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, अब भी…
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं। #COVID19 https://t.co/smkvVLQESC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है (इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 437 मौतें शामिल)
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
6 hours ago