सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नहीं हुई कोरोना वैक्सीन की चोरी, कलेक्टर ने कहा गलत मिली थी सूचना | Corona vaccine was not stolen from community health center, collector said wrong information was received

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नहीं हुई कोरोना वैक्सीन की चोरी, कलेक्टर ने कहा गलत मिली थी सूचना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नहीं हुई कोरोना वैक्सीन की चोरी, कलेक्टर ने कहा गलत मिली थी सूचना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 6, 2021 12:45 pm IST

बेमेतरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वैक्सीन की चोरी नहीं हुई है, रिकार्ड चेक करने पर 90 अतिरिक्त डोज मिला है, कलेक्टर शिवअनंत तायल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह वैक्सीन चोरी होने की गलत सूचना मिली थी। यह मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ का है।

ये भी पढ़ें: पाटन के बठेना में 1 ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी, 3 के शव जले हुए और 2 की लाश फ…

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। दूसरे चरण में बुजुर्गों को अभी टीका लगाया जा रहा है। इस बीच एक बड़ी लापरवाही की खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन केंद्र से कोरोना के टीके की चोरी, अधिकारियों में मचा हड़…