Corona Vaccine latest Update Hindi : कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में वैक्सीन का एक डोज ही हो सकता है काफी.. बना रहा ज्यादा एंटीबॉडी.. जानिए इस दावे का सच | Corona Vaccine latest Update Hindi : In people who have been cured of corona, only one dose of vaccine can be enough

Corona Vaccine latest Update Hindi : कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में वैक्सीन का एक डोज ही हो सकता है काफी.. बना रहा ज्यादा एंटीबॉडी.. जानिए इस दावे का सच

Corona Vaccine latest Update Hindi : कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में वैक्सीन का एक डोज ही हो सकता है काफी.. बना रहा ज्यादा एंटीबॉडी.. जानिए इस दावे का सच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 15, 2021 6:54 am IST

Corona Vaccine latest Update Hindi

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन के बीच एक अच्छी रिपोर्ट आई है। देश में ही किए गए दो अध्ययन के नतीजों से पता चलता है कि कोरोना से संक्रमित हो चुके एडल्ट लोगों के लिए वैक्सीन का एक डोज ही काफी है।

पढ़ें- SBI SCO Recruitment 2021 : बिना एग्जाम के SBI में भर्ती, ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 45000 तक सैलरी.. देखें आवेदन से जुड़ी डिटेल

वैसे तो अभी तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि हर व्यक्ति के लिए कोरोना की वैक्सीन का दोनों डोज जरूरी है, लेकिन इन दो रिसर्च के शोधकर्ताओं ने कहा है कि उनके नतीजे पुख्ता हैं और इससे वैक्सीन का उचित वितरण संभव हो सकेगा। उनका कहना है कि कोरोना को मात दे चुके लोगों के लिए वैक्सीन का एक ही डोज काफी है। अगर ऐसा होता है तो वैक्सीन के करोड़ों डोज बच जाएंगे और उससे अन्य लोगों को फायदा होगा।

पढ़ें- IBC24 की छवि धूमिल करने की कोशिश, ग्राफिक्स से छेड़…

इससे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अप्रैल माह में एक ऐसा ही शोध किया था. इस अध्ययन के नतीजे ‘Science Immunology’नामक पत्रिका में प्रकाशित हुए। इसके नतीजे भी कुछ ऐसे ही थे। कोरोना को मात दे चुके लोगों में वैक्सीन का पहला डोज दिया गया तो उनमें एंटीबॉडी ज्यादा बनाया।

पढ़ें- Old women rape case New Delhi : 66 बरस की बुजुर्ग म…

इस शोध में पाया गया था कि कोरोना को मात दे चुके लोगों में वैक्सीन के एक डोज के बाद 1000 यूनिट एंटीबॉडी पाया गया जबकि जिनको कोरोना नहीं हुआ था और उनको वैक्सीन का पहला डोज दिया गया तो उनमें केवल 100 यूनिट एंटीबॉडी पाया गया।

पढ़ें- Aadhaar Card Center Franchisee for free : मुफ्त में…

 

 

 
Flowers