Important instructions regarding vaccination : 12 से 14 जुलाई तक नहीं होगा कोरोना वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन, टीकाकरण अधिकारी ने दी जानकारी | Important instructions regarding vaccination : Corona vaccination session will not be organized from July 12 to 14,

Important instructions regarding vaccination : 12 से 14 जुलाई तक नहीं होगा कोरोना वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन, टीकाकरण अधिकारी ने दी जानकारी

Important instructions regarding vaccination : 12 से 14 जुलाई तक नहीं होगा कोरोना वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन, टीकाकरण अधिकारी ने दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 11, 2021/5:14 pm IST

Important instructions regarding vaccination

कटनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त जिला टीकाकरण अधिकारियों को 12 जुलाई एवं 14 जुलाई को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। जिसकी जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 12 से 14 जुलाई तक जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्रों का आयोजन नहीं होगा। वहीं 13 जुलाई मंगलवार को जिले में नियमित टीकाकरण सत्र यथावत संचालित किये जायेंगे।

Read More: 5 स्टार होटल में देर रात हो रही थी दारू पार्टी, पुलिस ने 20 महिलाओं सहित 37 लोगों को किया गिरफ्तार

इस अवधि में जिले में गर्भवती माताओं के लिये कोविड-19 टीकाकरण के लिये भारत शासन से प्राप्त ऑपरेशनल गाईड लाईन का प्रशिक्षण बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई तथा सीडीपीओ-आईसीडीएस को 12 से 14 जुलाई के बीव पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। साथ ही कोल्ड चेन उपकरणों एवं वेक्सीन वाहनों का प्रिवेन्टिव मेन्टिनेन्स, रख रखाव का कार्य करने और रिकॉर्ड टेम्परेचरबुक व लॉगबुक में इंद्राज करने की गतिविधियां की जायेंगी। कोल्ड चेन फोकल पॉईन्ट स्तर पर उपलब्ध कोविड-19 वेक्सीन का सत्यापन संधारित स्टॉक रजिस्टर अनुसार किया जायेगा।

Read More: ‘DSP के कहने पर 500 किसानों ने मिलकर मुझे पीटा’ भाजपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप