कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 1077 नए मरीज | corona update: Reported 1077 New Corona Positive Case in Chhattisgarh today

कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 1077 नए मरीज

कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, एक ही दिन में मिले 1077 नए मरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 6:16 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 1077 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 493 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 8 संक्रमितों की मौत हो गई है।

Read More: केंद्र सरकार ने किया ट्रांसजेंडर्स के लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री होंगे अध्यक्ष

आज मिले कुल 1052 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 22054 हो गई है। इनमें से 13424 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 8424 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 206 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More: प्रेमिका का घर बनाने के लिए बेटा मांग रहा था पैसे, नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर से 298
रायगढ़ से 131
राजनांदगांव से 60
दुर्ग से 139
जगदलपुर से 37
जांजगीर-चांपा से 36
सुकमा से 28
कोंडागांव से 24
बिलासपुर से 34
बीजापुर से 85
सूरजपुर से 20
मुंगेली से 19
महासमुंद से 18
धमतरी से 15
बालोद से 16
नारायणपुर से 11
सरगुजा से 11
बलौदाबाजार से 12
कांकेर से 34
कोरबा से 9
कवर्धा से 9
गरियाबंद से 8
दंतेवाड़ा से 4
बलरामपुर से 3
कोरिया से 2
जशपुर से 6
बेमेतरा 5
पेंड्रा से 1
अन्य राज्य से 2

Image

 
Flowers