भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। रिकवरी रेट में सुधार आने के मामलों में मध्यप्रदेश, देश में 7वें से 11वें नंबर पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में रोजाना 12 हजार के आसपास संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिससे शिवराज सरकार की टेंशन लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन रिकवरी रेट में सुधार से राहत मिली है।
पढ़ें- कोरोना से जंग में भारत के साथ आई दुनिया, अमेरिका तत्काल देगा वैक्सीन का कच्चा माल
राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 92 हजार के पार पहुंच गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सोमवार को 11612 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। इस हिसाब से रिकवरी रेट 80.92 फीसदी रहा है। वहीं, अब तक 4,14,325 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 21 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश देश में सातवें नंबर पर था।
पढ़ें- पूर्व भाजपा सांसद रामेश्वर पाटीदार नहीं रहे, हार्ट …
अब 11 वें स्थान पर आया। संक्रमण दर भी बीते 3 दिन से 23 से 24 फीसदी के बीच बनी हुई है।वहीं, अभी कुल एक्टिव केस में 72 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन और 28 फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। मध्य प्रदेश के निजी अस्पतालों में 53163 बेड हैं, इनमें 71 फीसदी से ज्यादा भरे हुए हैं। इसमें से 86 फीसदी ऑक्सीजन बेड, 94 फीसदी आईसीयू बेड और 44 फीसदी सामान्य बेड भरे हैं।
पढ़ें- राहतभरी खबर: रेमडेसिविर की खेप पहुंची भोपाल, इधर प्…
वहीं, अब तक 4,14,325 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 21 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश देश में सातवें नंबर पर था। अब 11 वें स्थान पर आया। संक्रमण दर भी बीते 3 दिन से 23 से 24 फीसदी के बीच बनी हुई है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अधिकारी अपने पैसे से लगवाएंगे कोरोना का…
वहीं, अभी कुल एक्टिव केस में 72 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन और 28 फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। मध्य प्रदेश के निजी अस्पतालों में 53163 बेड हैं, इनमें 71 फीसदी से ज्यादा भरे हुए हैं। इसमें से 86 फीसदी ऑक्सीजन बेड, 94 फीसदी आईसीयू बेड और 44 फीसदी सामान्य बेड भरे हैं।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
4 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
10 hours ago