कोरोना अपडेट: देश में डेढ़ लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 6566 नए मामले, 194 की मौत | Corona update: Number of corona infected crossed 1.5 lakh in the country, 6566 new cases in 24 hours, 194 deaths

कोरोना अपडेट: देश में डेढ़ लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 6566 नए मामले, 194 की मौत

कोरोना अपडेट: देश में डेढ़ लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 6566 नए मामले, 194 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: May 28, 2020 4:04 am IST

नईदिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुबाबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है। जिसमें 86,110 सक्रिय मामले, 67,692 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 4,531 मौतें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:आगामी 48 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ सहित इन इलाकों में पड़ सकती है प्रचंड गर्मी, …

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 24 घंटे में 1044 नए मामले सामने आए हैं और 32 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 33,835 हो गए हैं और कुल 1097 मौतें हुई है। महाराष्ट्र में COVID19 मरीज़ों की संख्या 56,948 है। 24 घंटे में 2190 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं और 964 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 17918 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल 37125 सक्रिय मामले हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के उल्लंघन पर इस राज्य में अब तक दर्ज किए 58 हजार केस, 22 क…

वहीं राजस्थान में 280 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7816 हो गई है। राज्य में 3081 सक्रिय मामले हैं और कुल 173 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 269 नए मामले सामने आए हैं,राज्य में कुल मामलों की संख्या 6991 है और कुल 182 मौतें हुई हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना पर झूठ फैला रहे राहुल गांधी, पहले दुनिया के आंकड़े देखें- रव…

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 376 नए मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 938 हो गई है। पश्चिम बंगाल में आज 183 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4,192 हो गई है।

ये भी पढ़ें: जंग की तैयारी में ‘ड्रैगन’, जिनपिंग ने सेना को तैयार रहने के दिए नि…

मध्य प्रदेश में आज 237 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 8 मौतें हुई हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव केस 7261 हो गए हैं, जिनमें से 3927 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 313 हो गई है। छत्तीेसगढ़ में 24 घंटे में 8 नए मरीज सामने आए है, राज्य में कुल संख्या 369 है, जिसमें से अब तक 83 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 286 मरीजों का उपचार जारी है।