कोरोना ने बिगाड़ा तेल का रेट, उत्पादन में ऐतिहासिक कटौती पर बनी सहमति, कीमतों में आई तेजी | Corona spoiled oil rate, agreed to historic cut in production, prices rose

कोरोना ने बिगाड़ा तेल का रेट, उत्पादन में ऐतिहासिक कटौती पर बनी सहमति, कीमतों में आई तेजी

कोरोना ने बिगाड़ा तेल का रेट, उत्पादन में ऐतिहासिक कटौती पर बनी सहमति, कीमतों में आई तेजी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 10:55 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर हर सेक्टर, हर उद्योग पर देखने को मिल रहा है। महामारी के कारण कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। इस बीच तेज गिरते कीमतों को थामने के लिए कच्चे तेल के शीर्ष उत्पादक देशों में उत्पादन कम करने पर सहमति बन गई है।

पढ़ें- 20 अप्रैल तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, सिनेमाघर रहेंगे 3 मई तक बंद, …

कुवैत के तेल मंत्री खालिद अल-फदेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्पादन में कटौती करने पर सहमति बन गई है। इस सहमति के बाद ओपेक और तेल के अन्य बड़े उत्पादक देश 1 मई से रोजोना 1 करोड़ बैरल की कटौती करेंगे। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक और दूसरे तेल उत्पादक देश प्रतिदिन 9.7 मिलियन बैरल उत्पादन कम करने पर सहमत हुए हैं।

पढ़ें- सभी घरेलू और अंतर्राराष्ट्रीय विमानों की उड़ाने 3 मई तक के लिए रद्द…

उत्पादन कम करके तेल की कीमतों में सुधार किए जाने की कोशिश की जा रही है। उत्पादन में कटौती का मकसद तेल की कीमतों में सुधार करना है। रूस और ओपेक देशों के बीच सहमति बनने के बाद इसका असर भी दिखने लगा। सोमवार को तेल की कीमत में 2 प्रतिशत की तेजी आई।

पढ़ें- मंत्री टी एस सिंहदेव ने ली व्यापारियों और उद्योगपतियों की बैठक, लॉक…

आपको बता दें कि रूस और सऊदी अरब के विवाद के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी के कारण गिरी मांग से कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं। वहीं अब इन देशों के बीच सहमति बन गई है, जहां उत्पादन को कम कर मांग को बड़ावा दिया जा रहा है।

पढ़ें- रंग ला रही एक छोटी सी कोशिश, लॉकडाउन में घर बैठे आप भी कर सकते हैं

वहीं इस फैसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि इस अहम तेल समझौते से अमेरिका में ऊर्जा क्षेत्र की लाखों नौकरियां बच जाएंगी।

 
Flowers