सांसद के PSO और ड्राइवर को हुआ कोरोना, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, रायपुर महापौर की भी आई कोरोना रिपोर्ट...देखिए | Corona report of MP's PSO and driver, demands complete lockdown from government, Corona report of Raipur Mayor also

सांसद के PSO और ड्राइवर को हुआ कोरोना, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, रायपुर महापौर की भी आई कोरोना रिपोर्ट…देखिए

सांसद के PSO और ड्राइवर को हुआ कोरोना, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, रायपुर महापौर की भी आई कोरोना रिपोर्ट...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: July 13, 2020 8:51 am IST

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी के पीएसओ और ड्राइवर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं सांसद सोनी और उनके पत्नी व बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
वहीं रायपुर महापौर एजाज ढेबर की भी कोरोना रिपोर्ट आ गई है, एजाज ढेबर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। महापौर एजाज ढेबर की जांच उनके परिजनों के संक्रमित होने के बाद कराई गई थी।

ये भी पढ़ें: PL पुनिया ने बदला बयान, कहा- सचिन नहीं सिंधिया है बीजेपी में, भूल ह…

इस बीच सांसद सुनील सोनी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में पूर्ण लॉकडाउन जरूरी है। उन्होने कहा कि सरकार को कोरोना नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: रायपुर में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जानें कहां से मिले नए केस

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने मैसेज भेज कर शहरवासियों को जानकारी दी है कि परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसके बाद लक्षण नहीं दिखने पर भी एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया है। एजाज ढेबर की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

ये भी पढ़ें: 21 जुलाई को हरेली के दिन लॉन्च होगी गोधन न्याय योजना, CM भूपेश ने त…

 
Flowers