कोरोना ने बढ़ाई कर्मचारियों की चिंता, कर्मचारी संघ ने कार्यालय में 50 फीसदी उपस्थिति सिस्टम लागू करने की मांग की | Corona raises employee concerns, employees union demands implementation of 50 percent attendance system in office

कोरोना ने बढ़ाई कर्मचारियों की चिंता, कर्मचारी संघ ने कार्यालय में 50 फीसदी उपस्थिति सिस्टम लागू करने की मांग की

कोरोना ने बढ़ाई कर्मचारियों की चिंता, कर्मचारी संघ ने कार्यालय में 50 फीसदी उपस्थिति सिस्टम लागू करने की मांग की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: April 5, 2021 12:58 pm IST

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी चिंतित हैं, उन्होंने मंत्रालय एवं इंद्रावती भवन की तरह 50-50 फीसदी उपस्थिति की मांग उठाई है। अलग-अलग विभागों के आधा दर्जन कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं…ऐसे में सुरक्षा के ठोस कदम उठाए जाए। हाल ही के कुछ दिनों में यहां अकादमिक विभाग से 1, डीएसडब्ल्यू कार्यालय से 2 और जियोलोजी विभाग से 1 कर्मचारी समेत पूरे विश्वविद्यालय से दर्जन भर से अधिक कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, बावजूद इसके कोई फैसला नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में बदली गई बोर्ड परीक्षा की तारीख, स्कूल-क…

कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से 50-50 फीसदी उपस्थिति सिस्टम रविवि में लागू कराने की मांग करते हुए कहा है कि सभी कर्मचारियों की जान कीमती है….सभी की पारिवारिक जिम्मेदारी भी है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी हित में निर्णय लें।

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, पहली से 8वीं कक्षा…

वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन इस पूरे मामले को सरकार के आदेश के ऊपर छोड़ देता है… विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यदि सरकार आदेशित करे, तभी वे 50-50 वाला फैसला ले सकते हैं। आपको बता देंगे प्रदेश भर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं लेकिन वहां शिक्षकों को आना है और अपने काम रोजाना की तरह करना है, अब स्कूल और कॉलेजों में भी कोरोना का विस्फोट होने लगा और इस विस्फोट ने कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है

ये भी पढ़ें: जनरल प्रमोशन ने बढ़ाई बच्चों की चिंता, जिनका बेसिक क्लियर नहीं, वो …

 
Flowers