भोपाल से सतना आया था कोरोना पॉजिटिव युवक, जिले में अब 8 एक्टिव केस | Corona positive youth came to Satna from Bhopal Now 8 active cases in the district

भोपाल से सतना आया था कोरोना पॉजिटिव युवक, जिले में अब 8 एक्टिव केस

भोपाल से सतना आया था कोरोना पॉजिटिव युवक, जिले में अब 8 एक्टिव केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 25, 2020 9:44 am IST

सतना। जिले एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के केसों की संख्या बढ़कर 14 मरीज हो चुकी हैं, वही अच्छी खबर यह है कि 14 में से 5 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद वापस अपने घर जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- नर्मदा नहर में कूदने से पहले आरक्षक ने भाई को किया मैसेज, लिखा- लव …

आपको बता दें कि बीती रात आई एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट एक छात्र की है, जो सतना के शहरी क्षेत्र का पहला मरीज बताया जा रहा है, मरीज बाणसागर कॉलोनी का रहने वाला है, और हाल ही में भोपाल से सतना आया था।

यह भी पढ़ें- सुकमा से लगे मलकानगिरी में 9 और नए कोरोना मरीज मिले, एक ही परिवार प…

जिला स्वास्थ विभाग ने मरीज को क्वॉरंटाइन सेंटर में इलाज शुरु कर दिया है। यहां अन्य मरीजों का भी इलाज चल रहा है। बता दें कि जिले में एक मरीज की डेथ हो चुकी है । सतना जिले में कुल आठ एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से एक का इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।