कवर्धा, छत्तीसगढ़। कोरोना मुक्त जिला बनने की ओर आगे बढ़ रहे कवर्धा में बीमा कंपनी के मैनेजर ने मुश्किलें बढ़ा दी है। बीमा कंपनी का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पढ़ें- सत्ता के अभिमान में सरकार संवैधानिक गरिमा भुला चुकी, राज्यपाल पर दबाव बनाना निंदनीय- रमन सिंह
कवर्धा तबादले के बाद मैनेजर ने एजेंटों की बैठक ली थी। अब तक जिले के 35 से ज्यादा एजेंटों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी का सैंपल लिया जा रहा है।
पढ़ें- कोरोना के कारण निजी स्कूलों में 35-60 फीसदी वेतन कटौती कर रहा प्रबं…
आपको बता दें कवर्धा में 111 संक्रमित मरीजों में से 110 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन बीमा कंपनी के मैनेजर के कोरोनो पॉजिटिव पाए जाने और एजेंटों के साथ उसकी मीटिंग के बाद फिर मरीज बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गई है।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
16 hours ago