कोरोना संक्रमित पत्थरबाज अस्पताल से फरार, चार आरक्षक निलंबित, DGP ने किया 50 हजार इनाम का ऐलान | Corona Positive patient Escape from Hospital in Jabalpur

कोरोना संक्रमित पत्थरबाज अस्पताल से फरार, चार आरक्षक निलंबित, DGP ने किया 50 हजार इनाम का ऐलान

कोरोना संक्रमित पत्थरबाज अस्पताल से फरार, चार आरक्षक निलंबित, DGP ने किया 50 हजार इनाम का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: April 19, 2020 5:35 pm IST

जबलपुर: इंदौर में पत्थरबाजी करने वाला कोरोना पॉजिटव मरीज के अस्पताल से भागने के मामले में पुलिस विभाग ने चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं, डीजीपी ने आरोपी के ऊपर घोषित किए गए इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। बता दें कि आरोपी पर पहले 10 हजार रुपए इनाम का ऐलान किया गया था।

Read More: तेलंगाना में 7 मई तक रहेगा लॉक डाउन, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया फैसला

गौरतलब है कि इंदौर में मेडिकल स्टॉफ और पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपी को जबलपुर शिफ्ट ​किया गया था। यहां उसे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दोपहर आरोपी युवक अस्पताल से फरार हो गया।

Read More: किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2990 करोड़ रुपए, सरकार ने जमा किया 22 सौ करोड़ रुपए का प्रीमियम

बता दें कि जबलपुर में इंदौर के पत्थरबाजों में से 1 आरोपी कोरोना पॉज़िटिव निकला है, इस आरोपी को इंदौर से जबलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। इंदौर से रासुका की कार्रवाई के बाद चार आरोपी जबलपुर आए थे। यहां जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि इन पत्थरबाजों ने इंदौर में नर्स और डॉक्टर और पुलिस पर ही पत्थरबाजी कर दी थी। जिसके बाद सरकार ने जांच के बाद कार्रवाई की और इन पर रासुका लगा दिया था।

Read More: छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण में पूरे देश के समक्ष बना उदाहरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल