कोरोना संक्रमित कांग्रेस सांसद का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक | Corona Positive H. Vasanthakumar, Congress MP from Kanyakumari, passes away.

कोरोना संक्रमित कांग्रेस सांसद का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

कोरोना संक्रमित कांग्रेस सांसद का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: August 28, 2020 2:46 pm IST

कन्याकुमारी: देश में कोरोना के संक्रमण के साथ ही अब मृतकों के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों से लगातार नए मरीजों के साथ ही मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरें आ रही है। इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया गया कि सांसद वसंतकुमार कोरोना संक्रमित थे। हालांकि उनकी हालत पहले ही अन्य बीमारी से पीड़ित थे, जिसके बाद 10 अगस्त को यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: पूरे प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

शुक्रवार शाम अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि सांसद वसंतकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वे गंभीर कोविड निमोनिया से पीड़ित हैं और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि एच वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। वह एक कट्टर कांग्रेसी, सच्चे नेता और प्रिय सांसद थे। दुःख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

Read More: आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया ‘मंत्री’ पद, इस्तीफा को लेकर अटकलें तेज, जानिए क्या है मामला?

पीएम मोदी ने जताया शोक
लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। पीएम ने कहा- मेरी जब उनसे बात हुई, तमिलनाडु के विकास के लिए उनका पैशन दिखता था। मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।

Read More: नीति आयोग ने बस्तर में युवा वॉलिन्टियर्स के कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम को सराहा, ट्वीट कर कही ये बात

 
Flowers