रतलाम, मध्यप्रदेश। रतलाम में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की शादी रुकवाने गया प्रशासन खुद बाराती बन बैठा और दुल्हा दुल्हन की PPE किट में शादी करवाकर विदाई देकर वापस लौटा।
पढ़ें- 90 विधायकों की विधायक निधि की राशि सीएम सहायता कोष .
अधिकारी खुद मानते है पॉजिटिव मरीज कि शादी के लिए कोई अनुमति नही ली गई व कंटेंनमेंट एरिया को तोडकर दुल्हा शादी करने अपनी दुल्हन के पास पहुंचा था ।
पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, आखिर ऑक्सीजन की कमी से ..
दरअसल शादी आकाश बोरासी व नेहा वर्मा की हो रही थी जिसमें दुल्हे की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट 19 अप्रैल को आई जिस पर जिला प्रशासन ने उसी दिन ही दुल्हे का घर कंटेंनमेंट बना कर सारे रास्ते बंद कर दिये और घर में होने वाले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिये ।
पढ़ें- बड़ी राहत, रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की प…
जिसके बावजुद भी शादी समारोह का कार्यक्रम सरेआम चल रहा था । एनवक्त पर पॉजिटिव मरीज की शादी रुकवाने आये जिला प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी खुद शादी समारोह में बाराती बन बैठे । अब अधिकारी कार्रवाई का आश्वासने देते हुए नियमों कि बात कह रहे हैं ।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
10 hours ago