इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पीएमएल-एन नेता शाहिद खकान अब्बासी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। फिलहाल उन्हे घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।
ये भी पढ़ें: दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार, अमेरिका- ब्राजील- रूस म…
बता दें कि पाकिस्तान में इसके पहले भी कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें केंद्रीय राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेशनल असेंबली में चीफ व्हिप आमिर डोगर भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी ब्लॉगर ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री पर लगाया रेप का आरो…
वहीं एएनपी के गुलाम अहमद बिलोर, सिंध के गर्वनर इमरान इस्माइल, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गिलानी, नेशनल अंसेबली स्पीकर असद कैसर और पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी भी संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इन्हें खुद को आइसोलेशन करना पड़ा। हालांकि ये सभी नेता स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: गंजे लोगों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा, रिसर्च में बड…
भुलक्कड़ होने के विकासात्मक लाभ
3 hours ago