राजधानी के 2 निजी अस्पताल में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज, WHO की गाइडलाइन से होंगे सभी काम और इलाज | Corona patients will also be treated in 2 private hospitals of the capital

राजधानी के 2 निजी अस्पताल में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज, WHO की गाइडलाइन से होंगे सभी काम और इलाज

राजधानी के 2 निजी अस्पताल में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज, WHO की गाइडलाइन से होंगे सभी काम और इलाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 4:35 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में अब दो निजी अस्पताल में भी अब कोविड मरीजों का इलाज होगा। समाज के बड़े वर्ग से इसकी मांग उठ रही थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

पढ़ें- सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक रहेंगे बंद, ऑन…

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ये बयान दिया है। ग्वालियर में ये कदम सफल रहा है। सभी काम और इलाज WHO की गाइडलाइन के हिसाब से ही होगा। निजी अस्पताल के लिए गाइडलाइन बनाने पर उन्होंने बयान दिया है। 

पढ़ें- हां सुशांत के साथ लिव इन में थी, डिप्रेशन में था वो…

आपको बता दें मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश भर में गुरुवार को 834 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30968 हो गई।

पढ़ें- लॉकडाउन वाले शहरों में आज और कल सुबह 10 बजे तक खुले…

वहीं, अ​ब तक 21,657 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की सांस थम गई।

 

 
Flowers