आज कवर्धा, बेमेतरा में नहीं मिले कोरोना मरीज, राजधानी समेत बिलासपुर जांजगीर में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, देखें जिलेवार आंकड़ा | Corona patients not found in Kawardha, Bemetara today Number of infected increased in Raipur and Bilaspur View Medical Bulletin

आज कवर्धा, बेमेतरा में नहीं मिले कोरोना मरीज, राजधानी समेत बिलासपुर जांजगीर में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, देखें जिलेवार आंकड़ा

आज कवर्धा, बेमेतरा में नहीं मिले कोरोना मरीज, राजधानी समेत बिलासपुर जांजगीर में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, देखें जिलेवार आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: July 21, 2021 4:43 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 188 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 136  मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 2 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13506 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 

आज 188 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 546 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 83 हजार 656 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3384 हो गई है।

ये भी पढ़ें- ( Bakrid ) Eid-ul-Adha 2021 wishes : ईद-उल-अजहा को बताया राष्ट्रीय पर्व, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 15
दुर्ग- 05
राजनांदगांव- 01
बालोद- 02
बेमेतरा- 00
कवर्धा- 00
धमतरी- 04
बलौदाबाजार- 13
महासमुंद- 03
गरियाबंद- 02
बिलासपुर- 18
रायगढ़- 09
कोरबा- 11
जांजगीर- 22
मुंगेली- 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 03
सरगुजा- 02
कोरिया- 06
सूरजपुर- 05
बलरामपुर- 07
जशपुर- 11
बस्तर- 11
कोंडागांव- 08
दंतेवाड़ा- 04
सुकमा- 08
कांकेर- 08
नारायणपुर- 06
बीजापुर- 02

 
Flowers