देश में 20 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 3975 मरीज हुए स्वस्थ तो 645 ने गंवाई जान | Corona patients figure exceeded 20 thousand in the country, 3975 patients became healthy and 645 lost their lives

देश में 20 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 3975 मरीज हुए स्वस्थ तो 645 ने गंवाई जान

देश में 20 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 3975 मरीज हुए स्वस्थ तो 645 ने गंवाई जान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: April 22, 2020 1:35 am IST

नईदिल्ली। देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमण का मामला 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुका हैं। जिसमें 645 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इस बीच अच्छी खबर यह है कि अब तक 3 हजार 975 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान अब इन दुकानों को भी खोलने की अनुम…

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जहां 5 हजार 218 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें अबतक 251 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं दिल्ली में संक्रमण के 2 हजार 156 मामले सामने आए हैं और 47 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

ये भी पढ़ें: राजधानी का प्रोफेसर कॉलोनी नॉन कन्टेनमेंट जोन घोषित…

इनके अलावा गुजरात में जहां 2 हजार 178 संक्रमित हैं तो वहीं राजस्थान में 1 हजार 735 संक्रमित हैं। जिसमें से 26 की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में 15 सौ 96 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें 18 की मौत हो चुकी है। जबकि 635 ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 13 सौ 37 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इसमें 162 मरीज ठीक हो चुके है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर से राहत भरी खबर, एक कोरोना संक्रमित की रिपोर…

 
Flowers