निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व पर कोरोना का साया, भीड़ के साथ नहीं हो पाएगी पूजा | Corona on the famous Gangaur festival of Nimar, worship will not be done with the crowd

निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व पर कोरोना का साया, भीड़ के साथ नहीं हो पाएगी पूजा

निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व पर कोरोना का साया, भीड़ के साथ नहीं हो पाएगी पूजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: March 27, 2020 3:22 am IST

खरगोन। चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाए जाने वाला गणगौर पर्व पर भी कोरोना का साया पड़ा है। निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व समारोह को लेकर प्रशासन ने पाबंदी लगाई है। आज माता की बाडी खुलेगी लेकिन भक्तों की भीड़ पूजा नहीं कर पाएंगे।

Read More News: 300 किलोमीटर पैदल ही तय करेंगे 11 मजदूर, रास्ते में जहां पुलिस मिलती है स्क्रीनिं

घर की सुख संपत्ति और अच्छे जीवनसाथी के लिए गणगौर पर्व में विवाहित और अविवाहित महिलाएं रखती है। खरगोन के निमाड़ में हर साल इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जहां माता ज्वारे रूपी माताजी महिलाएं पूजा करती है। इस दौरान पूजा करने भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

Read More News:लॉक डाउन से इन लोगों को मिलेगी छूट, प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्दे

लेकिन इस बार प्रशासन ने कोरोना के प्रभाव के चलते इस पाबंदी लगाई है। बिना भीड़ बढ़ाए ही लोग एक एक कर माता जी की पूजा करेंगे। वहीं चल समारोह के ही ज्वारे रूपी माताजी को घर लाएंगे।

Read More News:धारा 144 का उल्लंघन, नमाज अदा करने वाले करीब 28 लोगों के खिलाफ केस

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers