आंध्रप्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में बढ़ाया लॉकडाउन, सीमाओं पर विशेष निगरानी के दिए निर्देश | Corona new strain found in Andhra Pradesh, increased lockdown in Narayanpur, Jagdalpur, Dantewada

आंध्रप्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में बढ़ाया लॉकडाउन, सीमाओं पर विशेष निगरानी के दिए निर्देश

आंध्रप्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, नारायणपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में बढ़ाया लॉकडाउन, सीमाओं पर विशेष निगरानी के दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: May 5, 2021 3:39 am IST

नारायणपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना पर काबू पाने के लिए रायपुर समेत सभी जिलों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जिला कलेक्टरों ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। नक्सल प्रभावित जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जगदलपुर समेत अन्य जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है।

Read More News: छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉक

नारायणपुर कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले में 11 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान किराना, दूध, फल सब्जी की होम डिलवरी की अनुमति रहेगी। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार ने सीमाओं पर सघन जांच के निर्देश दिए हैं।

Read More News: देर आए दुरुस्त आए क्या? मध्यप्रदेश में देरी तो हुई है 18+ वैक्सीनेशन में, लेकिन क्या तैयारी पूरी तरह दुरुस्त है?

जगदलपुर में 16 मई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन

जगदलपुर जिले में भी कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन 10 दिनों तक बढ़ाया गया है। नया आदेश के अनुसार 16 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। किराना दुकान, खाद बीज की दुकान खुलेगी। वहीं ठेले में सब्जी बेच सकेंगे। बैंक, रजिस्ट्री ऑफिस को 50% कर्मचारियों के साथ खुलने में छूट दी है। वहीं सीमाओं पर सघन जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल आंध्रप्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से जांच में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

दंतेवाड़ा में 16 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

आंशिक छूट के साथ दंतेवाड़ा जिले में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जिले में 16 मई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं में पर्याप्त रियायत मिलेगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने इसकी जानकारी दी। कलेक्टर थोड़ी देर में आदेश जारी करेंगे।

Read More News: वेंटीलेटर पर नूरा कुश्ती! आखिर बिगड़ा हुआ वेंटीलेटर छ्त्तीसगढ़ में कैसे पहुंचा?

 
Flowers