ग्वालियर: एक ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। कर्मचारियों अधिकारियों की एक और लापरवाही ग्वालियर से सामने आई है, जहां कोरोना किट, इंजेक्शन, खाली बोतल और खाने का सामान मेला ग्राउंड के अंदर फेंक दिया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के मेला ग्राउंड में कोरोना किट, इंजेक्शन, खाली बोतल और खाने का सामान पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि सुबह ग्राउंड में स्थानीय लोग घूमने आते हैं और अधिकारियों-कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही से लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ सकते हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
Read More: जिला प्रशासन एवं समाज की अपील पर नर्म पड़े NHM कार्यकर्ता, कल से लौटेंगे 261 कर्मचारी
बता दें कि ग्वालियर में आज भी 154 नए मामले सामने आए हैं और तीन संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, अब तक पूरे जिले में 9970 संक्रमितों की पुष्टि हुई और 116 लोगों की मौत हो चुकी है।