रायपुर। अब प्रदेश में कोरोना जांच के काम में और तेजी आएगी। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भी आरटीपीसीआर जांच शुरू करने की अनुमति मिल गई है, वहीं बिलासपुर के सिम्स को भी जांच की अनुमति दी गई है। 2 जगहों पर जांच में इजाफा से अब छत्तीसगढ़ में कोरोना सैम्पल के जांच में भी तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें:
बता दें कि प्रदेश में अबत कि 302506 कुल सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक 8515 संक्रमित मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आज 229 कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में आज 98 मरीज मिले हैं जो कि सभी जिलों से सबसे अधिक है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2831 हो गई है।
ये भी पढ़ें:
वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 5636 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिनमें से आज 197 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 2 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
आज मिले मरीजों के जिलेवार संख्या इस प्रकार है—
रायपुर- 98
राजनांदगांव- 59
बिलासपुर- 15
बलौदाबाजार- 14
दुर्ग- 13
सूरजपुर- 9
कोण्डागांव- 4
महासमुंद- 3
गरियाबंद- 3
रायगढ़- 3
बस्तर- 3
धमतरी- 2
कवर्धा- 1
कोरबा- 1
सरगुजा- 1
Budget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
4 hours ago