देश में 14 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े, 2041 मरीज हुए ठीक, 486 लोगों ने गंवाई जान | Corona infection figures crossed 14, 2041 patients recover, 486 people lost their lives

देश में 14 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े, 2041 मरीज हुए ठीक, 486 लोगों ने गंवाई जान

देश में 14 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े, 2041 मरीज हुए ठीक, 486 लोगों ने गंवाई जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 18, 2020/1:46 am IST

नईदिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 14 हजार 352 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिसमें 486 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इसके बीच अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 2 हजार 41 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, कहा- रोहिंग्या मुसलमानों की कराएं कोरोना …

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जहां 3 हजार 320 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें अबतक 201 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं दिल्ली संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर है जहां 1 हजार 707 मामले सामने आए हैं और 42 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु जहां 1323 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें, 42 की मौत और 72 ठीक हो चुके हैं। उधर राजस्थान में 1229, गुजरात में 1099, उत्तर प्रदेश में 849 मामलों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें: किसानों की ये बड़ी चिंता हुई खत्म, सरकार ने लॉन्च किया ‘किसान राहत’…

वहीं पूरी दुनिया में अबतक कोरोना से करीब साढ़े 22 लाख लोग संक्रमित मिले हैं और इसकी वजह से 1 लाख 54 हजार 241 लोगों की मौत हो चुकी है। तो 5 लाख 71 हजार 577 लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण की सबसे ज्यादा मार सुपरपावर अमेरिका झेल रहा है, अभी तक वहीं करीब करीब 37 हजार 154 लोगों की मौत हो चुकी है तो नहीं करीब साढ़े 7 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां करीब 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: पहलवान बबीता फोगाट ने वीडियो जारी कर दोहराई अपनी बात, तबलीगी जमात न…

वहीं मध्यप्रदेश में 1312 मरीजों में संक्रमण हो चुका है, जिनमें से 71 ठीक हुए है, 69 ने अपनी जान गंवा दी है, इंदौर में सबसे ज्यादा 842 मरीज पाए गए हैं। राजधानी भोपाल में 197 मरीज हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अब तक 36 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 12 मरीजों का इलाज जारी है। शेष 24 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।