त्योहार में मिली छूट का फायदा उठाने कोरोना संक्रमित युवक ने कर्मचारी से खुलवाया मिठाई की दुकान, मचा हड़कंप | Corona Infected Man Open Sweet Shop in Jabalpur today

त्योहार में मिली छूट का फायदा उठाने कोरोना संक्रमित युवक ने कर्मचारी से खुलवाया मिठाई की दुकान, मचा हड़कंप

त्योहार में मिली छूट का फायदा उठाने कोरोना संक्रमित युवक ने कर्मचारी से खुलवाया मिठाई की दुकान, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 6:14 pm IST

जबलपुर: कोरोना संक्रमण के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर है कि कोरोना संक्रमित युवक ने त्योहार के समय में मिली छूट का फायदा उठाने के लिए अपनी दुकान खुलवा दी। हैरान करने वाली बात ये है कि उसने इस काम के लिए अपने अधिनस्त एक कर्मचारी की जान जोखिम में डाल दी। दुकानदार ने कर्मचारी से दुकान खुलवाया था। मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर मिठाई दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Read More: कांग्रेस विधायक को ‘सैलजा भाई’ ने दी धमकी, कहा- दो लाख रुपए भिजवा दो, वरना गोली मारकर उतार दूंगा मौत के घाट

मिली जानकारी के अनुसार हीरा स्वीट्स के मालिक भीष्म डुडेजा बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद भीष्म डुडेजा को आइसोलेट किया गया था। लेकिन त्योहारी सीजन में मिली छूट का फायदा उठाने के लिए संक्रमित युवक ने अपने कर्मचारी से बोलकर मिठाई की दुकान खुलवा दी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दुकान से कितने लोगों को मिठाई बेची है।

Read More: शहर में शनिवार से सोमवार तक खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

बता दें कि बकरीद और रक्षा बंधन को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन में छूट दी गई है, लेकिन जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

Read More: फायर बिग्रेड और एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर देना होगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

 
Flowers