नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 59 हजार 695 पहुंच गया है। 17 हजार 887 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 1 हजार 985 लोगों की मौत हो चुकी है।
देखें राज्यवार स्थिति –
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 19 हजार 63, 731 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 3 हजार 318, 68 की मौत
गुजरात में 7 हजार 403 संक्रमित, 449 की मौत
ये भी पढ़ें-आज रात से दो दिनों तक रायपुर में टोटल लॉक डाउन, जानिए कौन सी दुकानें रहेगी खुली और कौन सी
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 3579, 103 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 6009, 40 की मौत
यूपी में 3214 संक्रमित,1387 हुए ठीक, 66 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 1887 मामलें, 41 की मौत
पंजाब में 1731 मरीज संक्रमित, अबतक 29 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 753,अबतक 30 की मौत
ये भी पढ़ें- गुजरात को कोरोना मुक्त बनाना है तो आनंदीबेन पटेल को बना दो मुख्यमंत्री, सासंद
विश्व में 40 लाख 10 हजार 571 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक 2 लाख 75 हजार 959 की मौत
अमेरिका में 13 लाख 21 हजार 666 कोरोना संक्रमित
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 17 हजार 185
स्पेन में 2 लाख 60 हजार 117 कोरोना संक्रमित
फ्रांस में संक्रमित मामले हुए 1 लाख 76 हजार 79
केरल में नाव पलटने से मछुआरे की मौत
1 hour ago