देश में 4 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार, देखें अब कितनी फीसदी लोग हो रहे स्वस्थ | Corona infected figures reach nearly 4 lakhs in the country Recovery rate also improved See what percentage of people are getting healthy now

देश में 4 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार, देखें अब कितनी फीसदी लोग हो रहे स्वस्थ

देश में 4 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार, देखें अब कितनी फीसदी लोग हो रहे स्वस्थ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 3:21 am IST

नई दिल्ली । देशभर में 1 दिन में 365 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना ने 3 लाख 95 हजार का आंकड़ा पार कर लिया हैं। देश में अब तक 2 लाख 14 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, इससे 12 हजार 970 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश की रिकवरी रेट सुधार के साथ 53 प्रतिशत पहुंच गया है ।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 24 हजार को पार कर गया है, अब तक 5 हजार 893 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार पार हो गई है। प्रदेश में मुंबई, ठाणे औऱ पुणे शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। एक दिन में 3 हजार 827 मामले आए है ।

ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी का संबोधन, भारतमाता की तरफ आंख उठाने…

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 हजार को पार गया है। कोरोना से अबतक 666 की मौत हो चुकी है, बता दें कि प्रदेश में एक दिन में लगभग 2 हजार 115 नए मरीज मिले हैं। देश में कोरोना के मामले में तमिलनाडु का दूसरा स्थान है ।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के करीब है, अब तक 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से 23 हजार 569 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है। बता दें कि एक दिन में 3 हजार 137 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले है ।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर भाजपा का कब्जा, राजस्…

देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 26 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1 हजार 619 की मौत हो चुकी है। वहीं 18 हजार 167 से ज्यादा लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं।